Advertisement Carousel

शहद विक्रेता ने असली बताकर थमाया नकली सोना, 15 हजार ठगे, अपराध दर्ज कर गिरफ्तार

रायपुर / महिला को नकली सोना देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

राजधानी रायपुर में असली सोने का लालच देकर हजारों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक शहद विक्रेता को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। ठग ने एक महिला को नकली सोने की बिस्किट के एवज में 15,000 रुपए ले लिया था। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार भांठापारा निवासी बैठालू सांवारा (45) 25 अक्टूबर 2021 को राजधानी में शहद बेचने आया था। इससे गुढ़ियारी निवासी पद्मनी शर्मा उम्र 52 वर्ष ने 5 लीटर शहद ली थी। आरोपी ने पद्मनी को अपने पास पुराना सोना होने की बात कहकर अपने पास रखे एक सोने के जैसा बिस्किट दिया और उसके के एवज में 15,000 रुपए ले लिया। इसके बाद पद्मनी ने सोने के बिस्किट को एक ज्वेलर्स में जाकर चेक कराई तो सोना नकली निकला। इसके बाद पद्मनी ने सोमवार को फिर बैठालू सांवारा को रायपुर में घूमते देखा। इस पर पद्मनी ने आज ही गुढ़ियारी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। आवेदिका की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

आवेदिका की रिपोर्ट पर अप.क्र. 180/2022 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

error: Content is protected !!