- वर्षों से हो रही लो वोल्टेज के साथ हर गांव हर दुवार में बिजली की समस्या से ग्रामीणों को मिलेगी निजात .
कोरिया / मनेंद्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्या बनी रही है । जिस पर भाजपा सरकार के शासनकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की जनता द्वारा समय-समय पर आंदोलन किए जाते रहे । परंतु भाजपा की सरकार ने 15 वर्षों तक ग्रामीणों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में लगातार वृद्धि हो रही है उक्त कथन विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कही । श्री जायसवाल कहा की मेरे विधानसभा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जब भी उनकी समस्याओं को देखने आता हु सभी ग्रामीण जनों ने लो वोल्टेज की समस्या एवं विद्दुत विस्तार से मुझे अवगत कराया है जो इस 21 वीं सदी में सबसे बड़ी समस्या बनी हुई थी । जिसकी गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए इसपर लगातार पत्रचार्य किया गया और संबंधित विभाग को निर्देशित किया एवं लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण के लिए नए ट्रांसफार्मर के साथ जिन क्षेत्रों में आज भी विद्दुत का विस्तार नहीं हुआ वहाँ नए खम्बों को लगा कर हर घर हर दुआर में बिजली पहुचाने की प्रशासनिक स्वीकृति
राज्य सरकार द्वारा जारी की गई है ।
विधायक डॉ विनय जायसवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अब हमारे ग्राम वासियों को लो वोल्टेज की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा कम केवी के ट्रांसफार्मर हटाकर अधिक केवी के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और साथ ही जहां ट्रांसफार्मर की जरूरत थी वहां नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे । अंधेरे के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं । साथ ही पंप मोटर सिंचाई और खेती के उपकरण भी लो वोल्टेज के कारण बाधित होते है। जिससे हमारे किसान भाइयों को उनकी फसल पैदावार में भी कमी आती है । जो अब नहीं आएगी।
विकासखंड खड़गवां अंतर्गत नए ट्रांसफार्मर इन ग्रामों में लगेंगे.
- ग्राम पंचायत गिद्धमुडी (जामपारा, बांधपारा, हदियापारा )2. ग्राम आमदांड के बरेली पारा एवं वार्ड क्रमांक 1, 3. छोटे कलुआ (पंडो पारा), 4. कद रेवा मगरपारा, 5. सैदा (पक्षी पारा), 6. खडगवा (जनकपुर चारपार) ,7. दुबछोला (बड़कापारा), 8. कोठियां (पीएस , गिलास पारा), 9. शिवपुर (खैराही पारा, गुटकापारा, पटेल पारा), 10. मेरो (मंडल पारा, चैनपुरिहा पारा, लोहरपारा), 11. जड़ हरी (किंडोपारा, पतेरा पारा, पटेलपारा), 12. सलका (पहाड़पारा, हरिजनपारा, उरावपारा), 13. दुग्गी (उराव पारा, ठिहाईपारा), 14. मेरो (उरांव पारा), 15. कोड़ांकी (उराव पारा), 16. नेवरी (सरपंच पारा), 17. बहालपुर (पंडोपारा), 18. अखराड़ांड (पनिका पारा, स्कूल पारा), 19. कटकोना (बरपारा, मुर्गी गोड़ारी), 20. देवाड़ांड (उरवपारा, घुटारा पारा, साहुपारा, दक्षिण पारा), 21. ठाग्गाव (दर्री पारा), 22. उधना पुर (स्कूलपारा)23. जरोंधा (बजारपारा), 24. मंगौरा (बकरा मुड़ी), 25. धौरामुडा (धौरा मुदा), 26. कोचका (गधईया पारा), 27. भौता , 28. सिरिया खोह , 29. खैरबना, उरावपार, 30. पिपरिया, 31. माड़ी सरई, अस्प्तालपारा, 32. अमरा डंडी, पटेलपारा, 33. माड़ी सरई, अंधे गढ़, 34. बरहोरी, झापी डोंगरी, 35. बरहोरी, जरडोल, 36. धुरधरा, स्कूल पारा..
नई विद्दुत व्यवस्था के तहत हर घर. हर दुआर में इस स्थलों पर होगा विस्तार.
देवाड़ांड उरावपारा, देवाड़ांड साहू पारा, कटकोना बरपारा, मांगोरा बकरामुडा,जारौधा बजारपारा,धौरमुडा, सलका हरिजन पारा,कोड़ा मौहरीपारा, मेंडरा घुघरा पारा..
इन ग्राम पंचायतों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की हुई व्यवस्था..
कोड़ा बघेरा पारा,बेलबहरा साहू पारा, राघवगंज,आंधीवार,कोड़ा स्कूल पारा,उधनापुर,जड़हरी, कोचका,देवादांड,घुटरापारा, कोड़ा पटेलपारा,बोड़ेमुडा सालहेघाट,धौरामुडा, पेंडरी साहूपार,देवादांड दक्षिणपारा. में जल्द ही विद्दुत व्यवस्था का विस्तार करते हुए उन्हें रौशन किया जाएगा ।
