बलौदा बाजार / समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में डिलीवरी करवाने के नाम पर अवैध उगाही का मामला सामने आया हैं।
वायरल वीडियो में साफ पैसे का लेन देन दिख रहा है महिला स्टाफ नर्स इलिसीबा बिस्मार्क दास द्वारा परिजन से ₹1000 की डिमांड की जा रही है परिजन स्टाफ नर्स को ₹800 निकाल कर देते हैं फिर भी स्टाफ नर्स के द्वारा 200 की और डिमांड की जाती है परिजन पैसे नहीं होने की बात कहते हुए स्टाफ नर्स के पैर भी छूते हैं लेकिन स्टाफ नर्स नहीं मानती है अंततः परिजन को ₹1000 देना पड़ता है।
इस पूरी घटना को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमपी महेश्वर ने वीडियो सामने आने की बात स्वीकार करते हुए वीडियो की सत्यता की जांच और सत्य पाए जाने पर कारवाही की बात कही है।
खैर छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर कितना प्रयासरत है यह इस वायरल वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गरीब और मजबूर लोगो से पैसे का लेनदेन कर सरकार के मंसूबो पर पानी फेरने का काम कर रही है और जांच के नाम पर खानापूर्ति ।
