Advertisement Carousel

रायपुर में बदले गए 22 थानेदार, आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट

रायपुर /  रायपुर के 22 थानेदारों का तबादला किया गया था। बुधवार को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने नई पदस्थापना दी है। जिले के कुल 27 निरीक्षकों की पदस्थापना की गई है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट में तीन टीआइ रहेंगे।

इन्हें मिली थानों की जिम्मेदारी – सोनल ग्वाला को तेलीबांधा से खमतराई, बृजेश तिवारी को पुरानी बस्ती से खरोरा, योगिता खापर्डे को विधानसभा और संजीव मिश्रा को राजेंद्र नगर थाना भेजा गया है। इसके अलावा दूसरे जिले से आए वेदवंती दरियो को अभनपुर, संतराम सोनी को आजाद चौक, अभिनवकांत सिंह को डीडी नगर, राकेश कुमार चौबे को देवेंद्र नगर, शिवेंद्र सिंह राजपूत को धरसींवा, सत्येंद्र सिंह श्याम को गोबरा नवापारा, बृजेश कुमार कुशवाहा को गुढ़ियारी, गौरव साहू को खम्हारडीह, उमेंद्र टंडन को कोतवाली, एलेकजेंडर किरो को थाना माना, विजय ठाकुर को मुजगहन, दीपक पासवान को पंडरी, लखन पटेल को पुरानी बस्ती, श्रुति चक्रवर्ती को सरस्वती नगर, भावेश गौतम को तेलीबांधा, सुरेश ध्रुव को उरला, मथुरा सिंह ठाकुर को शिकायत शाखा और नवल कश्यप को यातायात भेजा गया है।

naidunia

error: Content is protected !!