Advertisement Carousel

अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई, 745 नग हीरा के साथ बाप-बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गरियाबंद…..छत्तीसगढ़ की गरियाबंद पुलिस ने हीरे को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। पुलिस ने 745 नग हीरा के साथ बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। जब्त हीरे की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है। मामला शोभा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध हीरा खदान पायलीखण्ड के हीरे को दो व्यक्ति बिक्री करने के नियत से स्कूटी क्रमांक OD-22M-3038 में ग्राहक की तलाश में शोभा के रास्ते ओडिशा जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने टीम गठित कर कुशियार बरछा कचना धुरवा के पास नाकाबंदी पाईन्ट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एक स्कूटी में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गए और भागने लगे, जिसे सजगता से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर अपना नाम खोकन ढली उम्र 48 वर्ष और विप्लव ढली उम्र 19 वर्ष साकिनान बारसुन्डी टोला जिला नवरंगपुर (ओडिशा) का निवासी होना बताए। गाड़ी की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 745 नग हीरा मिला। आरोपियों से पूछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना शोभा में धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के पास से 745 नग हीरा, स्कूटी और मोबाइल को जब्त किया गया। जब्त हीरे की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

error: Content is protected !!