Advertisement Carousel

कोयला निकालते वक़्त मिट्टी धसकने से 2 की मौत

सूरजपुर में कोयला निकालते समय दर्दनाक हादसा हो गया। जहा मिट्टी धसकने से दो लोगो की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की बंद पड़ी खदान से निकाल रहे थे कोयला तभी मिट्टी धसकने से दो लोगो की मौत हो गई,

मृतक राम केश्वर राजवाड़े और सुख लाल राजवाड़े ग्राम बैजनाथपुर के है रहने वाले।

यह पूरी घटना देर रात की है फिल्हाल ग्रामीणों की मदद से शव को रेस्क्यू लिया गया है।

मृतक मजदूरों के घर में मातम पसरा हुआ है।

error: Content is protected !!