Advertisement Carousel

मेधावी छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करे सरकार – संजीव अग्रवाल

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवासी आरटीआई कार्यकर्ता और विसलब्लोअर संजीव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में छात्रों की गुणवत्ता को निखारने के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी की सरकार से निवेदन किया है।

संजीव अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जिसका उदाहरण है कि, हाल ही में आए यूपीएससी के नतीजों में छत्तीसगढ़ के बहुत से मेधावी छात्र छात्राओं ने अपना स्थान बना कर अपने परिवार, राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन किया है।

छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल में भी प्रतिभाशाली बच्चों की कोई कमी नहीं है लेकिन जागरूकता, मार्गदर्शन और धन के अभाव में वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं। निजी कोचिंग संस्थानों में महंगी फीस होने के कारण वे वहाँ जा नहीं पाते।

इसीलिए संजीव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार से निवेदन किया है कि रायपुर के साथ ही सरगुजा और बस्तर में मेधावी छात्र छात्राओं के लिए, यूपीएससी और पीएससी की निःशुल्क कोचिंग संस्थान खोलें जिससे छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली बच्चों का भविष्य उज्जवल हो और वे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करते रहें।

error: Content is protected !!