बेमेतरा / बेमेतरा के एक निजी चिकित्सालय में 5 लाख के इनामी नक्सली को पकड़ा गया। पकड़ा गया नक्सली एरिया कमांडर बताया जा रहा है। हालांकि इसकी खबर पुलिस को रायपुर एसआइटी के द्वारा दी गई तब कलेक्टर बेमेतरा एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा व उनकी टीम ने एके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दबिश देकर नक्सली और उसके सहयोगी को धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा उक्त नक्सली से पूछताछ की जा रही है जिसका विस्तृत ब्यौरा शनिवार को देने की बात कही गई है। किंतु अब तक मिली जानकारी के अनुसार उक्त नक्सली 5,00000 का इनामी नक्सली है जिसे पुलिस तलाश कर रही थी तथा सातवां एनकाउंटर इस नक्सली को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा किया जा चुका है। वह अब तक बचते रहा। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को मिली एक तरफ से प्रशासनिक हड़कंप के हालात देखने को मिला। कलेक्टर बेमेतरा के निर्देश पर उक्त निजी नर्सिंग होम को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ नर्सिंग होम में उपचार ले रहे 4 मरीजों को जिला चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया ताकि उन्हें उपचार में दिक्कत न हो।
लगभग 4 बजे प्रशासन व पुलिस को इस बात की भनक हुई कि जिला मुख्यालय बेमेतरा के एक निजी चिकित्सालय में नक्सली उपचार करा रहा है। जिस पर प्रशासन की टीम अस्पताल पहुंची व अस्पताल के कागजात खंगाले गए जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि अंतागढ़ के सामुदायिक भवन से एक मेडिकल आफिसर डा. राकेश बट्टे उक्त नक्सली को स्वयं लेकर बेमेतरा आया और उससे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।