कोरिया / कोरिया बचाओ मंच की टीम पूरे जिले की असंतुलित विभाजन के खिलाफ विशाल सभा एवं वादाखिलाफी रैली के लिए गांव गांव जा रही हैं। लोगों से मिल रही है। साथ ही लोगों को 13 जून को होने वाली विशाल रैली एवं आमसभा के लिए आमंत्रण दे रही हैं।
बता दे कि कोरिया जिले के गलत विभाजन और आगामी विरोध कार्यक्रम की जानकारी देने कोरिया बचाव मंच बचरापोड़ी, तमजीरा, बुढ़ार, कंचनपुर, छत्तासरई, कुड़ेली, सरभोका, सलका, सलबा, नगर, रटगा, सारा, गदबदी, भण्डारपारा एवं पहाड़पारा के विभिन्न इलाकों – गांव में पहुंचकर इस असंतुलित विभाजन की जानकारी दे रही हैं और 13 जून को होने वाली है विशाल आमसभा में पूरे गांव व परिवार सहित आने के लिए आमंत्रित किया।
जिले के कई गांव के भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से कोरिया बचाओ मंच के संरक्षक अनिल शर्मा कोरिया बचा मंच के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे आदिवासी समाज के प्रमुख विजय सिंह ठाकुर अभय दुबे सहित ग्राम के कई नौजवान बुजुर्ग सहित काफी संख्या में लोग आज ग्राम भ्रमण में शामिल हुए।

गौरतलब है कि 13 जून को कोरिया बचाओ मंच भव्य रैली निकालेगी। इसके साथ ही घड़ी चौक बैकुंठपुर में होगी आमसभा कार्यक्रम का आयोजन भी करेगी।
कोरिया बचाओ मंच कोरिया व्यापार संघ सर्व आदिवासी समाज समस्त संगठन लगातार लोगों से अपील कर रहा हैं कि इस आयोजन से जुड़ कर शासन प्रशासन तक उनकी आवाज को बुलंद करें।
