Advertisement Carousel

साइबर सेल से बताकर 5 युवकों ने कारोबारी से की लूट, 9 लाख नकदी लेकर भागे

महासमुंद / रायपुर के घड़ी कारोबारी से नौ लाख की लूट का मामला सामने आया है। हालांकि अभी तक अपराध दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।

घटना बुधवार दोपहर ढाई बजे की है। रायपुर के जयस्तंभ चौक स्थित विजय टाइम्स के संचालक व वाहन चालक ओडिशा के खरियार रोड से रायपुर लौट रहे थे। दोपहर ढाई बजे खल्लारी मंदिर के आगे महासमुंद रोड पर एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन सवारों ने इन्हें रोका। बताया कि वे सब साइबर सेल से हैं। उन्होंने कारोबारी से कहा कि तुम गांजा तस्करी कर रहे हो। वाहन जांच करने दो।

डरे-सहमे कारोबारी ने वाहन जांच करने दिया। फिर इन्हें बोलेरो सवार पांच लोगों ने अपने वाहन में बिठा लिया। कहा कि पूछताछ होगी। इन्हें आगे कोसरंगी मोड़ तक लेकर गए। यहां इनसे इनके बैग ले लिए और वाहन से उतार कर भाग निकले। कारोबारी व उनका वाहन चालक तुरन्त लिफ्ट लेकर खल्लारी थाना पहुंचे और पुलिस को आप बीती बताई। बताया गया कि इनके बैग में कारोबार के नौ लाख रुपये थे। जो लुटेरे ले भागे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितो के खिलाफ दोनो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार स्वीपर कालोनी निवासी तीरथ शेन्द्रे (21) मंगलवार देर शाम छह बजे दलदली रोड रेल्वे फाटक के पास खड़ा था। जिसे पुलिस ने जांच के दौरान बिना नंबर की स्कूटी से 124 पौव्वा देशी प्लेन, 30 पौव्वा अंग्रेजी शराब और एक धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

वहीं, दलदली रोड शराब दुकान के सामने धारदार हथियार से लोगों को डरा धमका रहे लालदाढ़ी पारा निवासी हर्ष सोनवानी और राजेश सेन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसी तरह जगत पानठेला के सामने सुभाष नगर निवासी रमेश यादव को बाइक में 53 पौव्वा देशी प्लेन के साथ गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!