कोरिया / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरिया जिले के बहरासी पहुचे। जहाँ स्थानीय विधायक की मांग पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण सौगातें दी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल जी द्वारा किए गए घोषणाएं……
(1)ग्राम बहरासी मे हायर सेकेंडरी स्कूल के लिऐ नये भवन का निर्माण किया जायेगा
(2)रमदाहा जल प्रपात को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसीत किया जायेगा
(3)जनकपुर से कोटाडोल मार्ग का लम्बित मुआवजा 3 करोड रूपये तुरंत जारी किया जायेगा
(4)ग्राम माडीसरई मे विधुत सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी
(5)तहसील मुख्यालय केल्हारी मे जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी
(6)ग्राम केल्हारी मे नया स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कुल खोला जायेगा
(7)ग्राम कुवाॅरपुर एवं नागपुर मे उपतहसील कार्यालय खोला जायेगा
(8)ग्राम पंचायत जनकपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिया जायेगा
