रायपुर / जिंदल स्टील प्लांट में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगी के पैसे लेने के बाद आरोपितों ने फोन बंद कर दिया था। आरोपित बिसंभर, दिनेश कुमार पैकरा और संजय कुमार ठगी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तिल्दा-नेवरा थाने में प्रार्थी आकाश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रार्थी से आरोपितों ने जिंदल प्लांट रायगढ़ में अच्छी पहचान होने की बात कह नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
रायगढ़ के रहने वाले इन आरोपितों ने आकाश सिंह को अलग-अलग नंबर से फोन कर अपनी बातों में फंसाया। इसके बाद एक लाख तीन हजार रुपये बैंक खाते में डलवा लिए। पैसे मिलने के बाद आरोपितों ने फोन नंबर बंद कर दिया। परेशान होकर आकाश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद इनसे हुई पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ठगी करने के बाद इन्होंने सिम तोड़कर फेंक दी और एटीएम से पैसे निकालने के बाद उसे भी फेंक दिया था।