Advertisement Carousel

बृहस्पति सिंह अस्पताल में, पड़ा दिल का दौरा

रायपुर / रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ जाने पर उन्हें राजधानी के मोवा स्थित श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उन्हें हल्का हृदयाघात हुआ है।

बुधवार की रात उन्हें बलरामपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया था। बालाजी अस्पताल के चिकित्सक डा. देवेंद्र नायक, डा. दीपक जायसवाल और डा. बविंदर सिंह चुघ की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।

पिछले साल अक्टूबर के महीने में भी अचानक असहज महसूस होने पर विधायक को रायपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब रायपुर में आयोजित आदिवासी महोत्सव देखने के दौरान विधायक की तबीयत खराब हुई थी।

error: Content is protected !!