कोरिया / सर्व युवा पनिका समाज के तत्वावधान में एनसीपीएच क्लब हल्दीबाड़ी में पनिका सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ सर्व युवा पनिका समाज के युवाओं द्वारा पनिका समाज के उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने समाज का नाम रौशन किया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गायक सुनिल मानिकपुरी के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई कार्यक्रम में केवल पनिका समाज के लोगों के कलाकारों ने ही भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, पनिका समाज के पितामह हीरालाल दास की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के नृत्य निर्देशक बाबा बघेल ने प्रस्तुति दी साथ ही मिस्टर कोरिया रहे विक्की बीनकर एवं नृत्य कलाकार जितेंद्र मनी ने भी नृत्य कर लोगों का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक विनय जायसवाल ने अपने वक्तव्य में पनिका समाज के मांगो पर बोलते हुए पनिका समाज के बहुप्रतीक्षित मांग आदिवासी बनने को लेकर कहा कि इस मानसून सत्र में अशासकीय संकल्प ला कर इस मांग को दिल्ली की केंद्र सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे साथ दूसरी बड़ी मांग क्षेत्र में पनिका भवन के लिए 40 लाख रुपये की घोषणा भी किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से बलदेव दास,सुनील कुमार,संदीप सोनावनी,अजय बघेल,वंशगोपाल,रतन लाल, राजकुमार ताजेन, मनोज जनता,केडी महंत,मनोज बघेल,सिमंस दास,सुभाष दास,पिंटू सोनावनी,बाबा बघेल,दीपक बुनकर,दीपक,संजय महंत,संतोष पड़वार, विजेंद्र देवांगन,दीपक एवं समाज के सभी बड़ों एवं सामाजिक लोगों का योगदान रहा।