Advertisement Carousel

स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराना भाजपा का लक्ष्य – जितेन्द्र वर्मा

दुर्ग। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाकर जन-जन में राष्ट्र के प्रति गौरव का भान कराने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त करने का निर्णय लिया गया है।

भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान के छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा की सहमति से हर घर तिरंगा अभियान के लिए दुर्ग जिला प्रभारी पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना एवं जिला सह-प्रभारी संतोष सोनी और कांतिलाल जैन को बनाया है।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता की 75 वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक पोलिंग बूथ में किए जाने का निर्णय किया गया है, इसी कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक बूथ में अधिकतम घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है तथा प्रत्येक विधानसभा में 75 चौक चौराहों में क्षेत्र के गणमान्य एवं सम्मानीय नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम गरिमामय रुप से संपन्न कराने हेतु राष्ट्रीय नेतृत्व ने आह्वान किया है।

हर घर तिरंगा अभियान को प्रत्येक मंडल में सफलता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अभियान के जिला प्रभारी लाभचंद बाफना ने जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा और पार्टी के मंडल अध्यक्षों से विचार-विमर्श कर अभियान हेतु

हर घर तिरंगा कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत दुर्ग जिला के विधानसभा वार प्रभारी एवं सह प्रभारी की घोषणा की है जिनके नाम क्रमश: है
दुर्ग शहर विधानसभा
प्रभारी चंद्रिका चंद्राकर 9827993113
सह प्रभारी अनूप गटागट 9826199072
सह प्रभारी विनायक नातू 9424199000

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा
प्रभारी जागेश्वर साहू 9752701231
सह प्रभारी ललित चंद्राकर 9827162035
सह प्रभारी श्रीमति माया बेलचंदन 9424259758

पाटन विधानसभा
प्रभारी श्रीमति रमशीला साहू 7509090244
सह प्रभारी राजेश चंद्राकर 9131893780
सह प्रभारी हर्ष भाले
9893604812

साजा विधानसभा
लिटिया बोरी मंडल प्रभारी जितेंद्र साहू 62679 97520
धमधा मंडल सह प्रभारी नरेश साहू 9893910794

अहिवारा विधानसभा
प्रभारी सांवलाराम डहरे
9424115046
सह प्रभारी नटवर ताम्रकार
9522647777
मंडल प्रभारी एवं मंडल सह प्रभारियों की नियुक्ति की है जो कि निम्नानुसार है :-

  1. चंडी शीतला मंडल – प्रभारी राजा यादव,
    सह प्रभारी अमित पटेल एवं शुभम साहू
  2. गंजपारा सदर मंडल- प्रभारी राहुल पंडित, सह प्रभारी गुलाब वर्मा एवं ओमप्रकाश सेन
  3. कसारीडीह बोरसी मंडल- प्रभारी सुनील साहू , सह प्रभारी राहुल कुमावत एवं अहिल्या यादव
  4. पटरीपार मंडल- प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत
    सह प्रभारी दिलीप साहू एवं विजय बनोठे
  5. लिटिया बोरी मंडल- प्रभारी वीरेंद्र सोनी, सह प्रभारी संजय कश्यप एवं जोहन वर्मा
  6. धमधा मंडल – प्रभारी दिलीप गुप्ता, सह प्रभारी उज्जवल ताम्रकार एवं प्रीतम यादव
  7. जेवरा सिरसा मंडल – प्रभारी हेमकल्याण उमरे, सह प्रभारी देवकुमार सिन्हा एवं नरेन्द्र निषाद
  8. अहिवारा मंडल- प्रभारी उमेश कुमार मिश्र, सह प्रभारी डॉ मनु साहू एवं विद्यानंद कुशवाहा
  9. अंजोरा मंडल- प्रभारी दिनेश देशमुख, सह प्रभारी नारायण साहू एवं ओमेश्वर यादव
  10. उतई मंडल- प्रभारी अजीत चंद्राकर, सह प्रभारी सोनू राजपूत एवं प्रवीण यदु
  11. मध्य मण्डल पाटन- प्रभारी राजा पाठक, सह प्रभारी बाबा वर्मा एवं सुनील वर्मा
  12. उत्तर पाटन मंडल- प्रभारी खिलावन वर्मा, सह प्रभारी कैलाश यादव एवं उत्तरा सोनवानी
  13. दक्षिण पाटन मंडल- प्रभारी सुजीत कुमार साहू, सह प्रभारी योगी कुमार एवं जिनेश जैन
error: Content is protected !!