Advertisement Carousel

VIDEO – नर्स ने डिलीवरी के नाम पर प्रसूता के पति से लिए 2000 रूपये, वायरल हुआ विडियो

एसडीएम से की गई नर्स की लिखित शिकायत

जांजगीर चांपा जिले के सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ एक नर्स के द्वारा गर्भवती महिला के पति से पैसा लेने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले की शिकायत विडियो सामने आने के बाद एसडीएम से की गई है जिस पर एसडीएम ने विडियो के जांच और कार्यवाई का भरोसा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सक्ती के ग्राम टेमर की रहने वाली गर्भवती महिला पूर्णिमा भास्कर (23) पति सुमित भास्कर  8 जुलाई को डिलीवरी के लिए सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित मातृ शिशु अस्पताल गई थी। इस दौरान नॉर्मल डिलीवरी कराने के लिए अस्पताल मे पदस्थ नर्स कमला राठौर द्वारा पूर्णिमा से 2000 रुपए की मांग की गई और नही देने पर रेफर करवाने की बात कही गई। साथ रेफर की स्थिति में सरकारी एंबूलेंस की उपलब्धता भी नही होने की जानकारी दी गई। महिला के पति सुमित भास्कर ने मजबूरी मे पैसा देने के लिए हामी भर दी और पेैसे लेने के बाद गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई गई मगर पैसे लेते हुए सुमित भास्कर के दोस्त ने नर्स का विडियो बना लिया।

वायरल वीडियो मे नर्स और गर्भवती महिला के पति सुमित भास्कर बातचीत करते नजर आ रहे है। वीडियो मे नर्स गर्भवती महिला के पति को छत्तीसगढ़ भाषा मे कह रही हैं कि “कैसे तोला खुशी नहीं हे का, ओतका मे तै हबर जाते चांपा”? सुमित ने सरकारी गाड़ी की बात की तो नर्स ने कहा “कोई सरकारी गाड़ी नहीं जाए चांपा बर, सीधा जांजगीर जाथे। इसके बाद सुमित ने अपने पर्स से 2000 रूपये निकालकर नर्स को दिया। नर्स ने पैसा लेकर अपनी जेब में रख लिया।

नर्स के द्वारा पैसे लेने का विडियो 08 जुलाई का है मगर अगस्त माह में इस विडियो को किसी ने सेाशल मीडिया पर डाल दिया। नर्स के द्वारा पैसे लेने की शिकायत भी 02 अगस्त को सक्ती एसडीएम रैना जीमल से की गई है जिस पर उन्होंने जांच और कार्यवाई का आश्वासन दिया है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह का कहना है कि उनके पास लिखित शिकायत नही पहुॅची है इसलिए वे कोई कार्यवाई नही कर सकते।

error: Content is protected !!