जांजगीर चांपा जिले के बलौदा ब्लाक में आज महिलाओं ने प्रकृति राखी त्यौहार का आयोजन किया इस दौरान पेड़ों, पौधों को राखी बांधी गई और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया। इस अनूठे रक्षाबंधन की जिले में जमकर सराहना हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बलौदा ब्लाक के बहेराडीह की विहान स्वहाहयता समूह की महिलाओं के द्वारा आज 10 अगस्त को प्रकृति राखी त्यौहार मनाया गया। आयोजन के दौरान महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशि कांत राठौर, जनपद उपाध्यक्ष नम्रता नामदेव, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान कि संयोजक अनुराधा शुक्ला के अलावा बड़ी तादाद में विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाएं और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।
प्रकृति राखी के दौरान आयोजन कर्ताओं और आगंतुकों ने पेड़ पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश आमजन तक पहुंचाया।
गौरतलब है कि इन महिलाओं के द्वारा साग- सब्जी, फल- फूल के अवशेष और कमल के रेशे से रंग बिरंगी आकर्षक राखियां तैयार की गई है जोकि जिले सहित पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोर रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान महिला आयोग की सदस्य सूची शशीकांत राठौर ने कहा कि विहान स्व सहायता समूह की महिलाओं का यह आयोजन सराहनीय है और मैं उनसे यह अपील करूंगी कि हर साल इस तरह के आयोजन करें उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से हम अपने भाइयों को राखी बांधकर सुरक्षा की कामना करते हैं उसी तरह से आज वृक्षों को राखी बांधकर हमने उनके संरक्षण की शपथ ली है और सभी से यह आह्वान किया है कि भविष्य में वृक्षों को नुकसान ना पहुंचाएं। इस दौरान बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता नामदेव ने कहा कि वृक्ष सुरक्षित रहेंगे तब पर्यावरण संरक्षित रहेगा इसी संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए विहान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आयोजन किया है और हम सब ने मिलकर वृक्षों को राखी बांधी है और जिस तरह से भाई को राखी बांधने के बाद उसके रक्षा की कामना ईश्वर से करते हैं उसी तरह हम पुरुषों को राखी बांध कर उनके संरक्षण की कामना कर रहे हैं और साथ ही लोगों से पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण का आह्वान भी कर रहे हैं।

