Advertisement Carousel

भाजपा व्यापार प्रकोष्ट मोदी के आह्वान पर हर दुकान में लगाएगी तिरंगा- बाफना

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज़ादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने हेतु हर घर-हर दुकान तिरंगा लगाने का आह्वान किया है जिसके तहत भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने सभी जिला संयोजक एवं पदाधिकारियों से अपने-अपने जिले के समस्त मंडलों में 13 से 15 अगस्त तक हर घर एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान में तिरंगा वितरित करने एवं तिरंगा लगवाने हेतु निर्देशित किया है, उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि सभी जिला संयोजकों से उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न करके कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में प्रेषित करने के साथ-साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री को भी फ़ोटो के साथ अवगत करवाएंगे।

error: Content is protected !!