रायपुर/ प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकले. इस दौरान सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ राजधानी में जमकर नारेबाजी की.
इससे पहले भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंग देव, अकलतरा विधायक सौरभ सिंग भी गिरफ्तार हो चुके हैं.
इस दौरान पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. प्रदर्शन के दौरान बैरिकेडिंग को तोड़कर सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी कर दिया. इससे कई भाजपाइयों को चोटें आई है.



