कोरिया जिला से विभाजित होकर नए जिले के रूप में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर बनाया गया मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से ही जिला मुख्यालय के लिए चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति ने पदयात्रा क्रमिक भूख हड़ताल एवं चक्का जाम जैसे आंदोलन किया आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार अथवा कोई जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालय चिरमिरी को बनाने के लिए कोई ठोस जानकारी नहीं दिया जिसके एवज में मुख्यमंत्री 9 सितंबर को मनेंद्रगढ़ में जिले का उद्घाटन कर रहे हैं चिरमिरी के अस्थायित्व और भविष्य की लड़ाई के लिए चिरमिरी को जिला मुख्यालय बनना चाहिए इसी क्रम में 8 सितंबर से आमरण अनशन चालू किया है और जब तक मांग नहीं पूरी हो जाती तब तक ऐसे ही आमरण अनशन जारी रहेंगे।
आपको बता दें कि नवीन जिला गठन के बाद से ही चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति ने कई आंदोलन किए और चिरमिरी को जिला मुख्यालय बनाने के लिए क्रमिक भूख हड़ताल के बाद आज से 5 लोगों का दल सामूहिक रूप से आमरण अनशन पर बैठा हुआ है अब देखने वाली बात होगी कि नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का जहां एक तरफ 9 सितंबर को मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन किया जाना निश्चित हुआ है ऐसे में जहां एक तरफ चिरमिरी को जिला मुख्यालय बनाने के लिए आमरण अनशन चल रहा है उसी क्रम में नौ सितंबर को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय भी संघर्ष समिति के लोगों ने लिया है अब देखने वाली बात होगी कि इनके संघर्षों का परिणाम क्या आएगा।
