Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ वॉइस स्टार की खोज कोरबा में, दूसरे व अंतिम ऑडिशन का दिन कल

रायपुर / छत्तीसगढ़ वॉइस स्टार 2022 का कोरबा में जबरदस्त आगाज हुआ है। आज के ऑडिशन में जिला कोरबा – चम्पा – जांजगीर के कई प्रतिभागियों ने अपनी आवाज के जरिए मनमोहन प्रस्तुतियां दी, अब कोरबा के अंतिम व दूसरे दिन भी कोरबा जिले सहित आसपास के स्थानीय उभरते गायकों को दिनांक 11 सितम्बर को अपनी प्रतिभा दिखाने / सुनाने का मौका मिलेगा।

आपको बता दे कि पिछले 3 सितम्बर को राजधानी रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में छत्तीसगढ़ वॉइस स्टार का
पहला ऑडिशन राउंड सम्पन्न हुआ है। इसके बाद आज 10 और कल 11 सितम्बर को कोरबा के केसीसी कॉलेज घण्टाघर में दूसरा ऑडिशन होगा, तीसरा ऑडिशन भिलाई के जवाहर नगर स्थित के एच मेमोरियल स्कूल में सम्पन्न होगा, जिसकी धमाकेदार तैयारी जारी हैं। जो भी प्रतिभागी छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सिगिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल होकर अपने हुनर को आजमाना चाहते हैं वो अपना रजिस्ट्रेशन कर ऑडिशन दे सकते हैं।

आपको बता दे कि ये ऑडिशन प्रदेश के 13 बड़े शहरों में होंगे। छत्तीसगढ़ वॉइस स्टार में अपने सिंगिंग टैलेंट को दिखाने का बड़ा प्लेटफॉर्म है।

error: Content is protected !!