Advertisement Carousel

स्टाफ नर्स ने मरीज को थप्पड़ मारा या नही पता करने कलेक्टर पहुचे जिला अस्पताल ? जमकर लगी फटकार

कोरिया / कोरिया जिले में सोनहत विकासखण्ड के केशगवा ग्राम से आयी पण्डो जनजाति की महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल बैकुंठपुर कोरिया में भर्ती होने के दौरान नर्स द्वारा थप्पड़ मार कर भगाया जाने के मामले वा उस वक्त महिला के साथ 4 माह का नवजात शिशु भी था, चप्पल पहन कर अंदर आने के कारण स्टाफ नर्स के द्वारा गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारने संबंधी बात सोशल मीडिया मे वायरल होने के बाद कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत जिला अस्पताल पहुचे और वायरल खबर की जांच में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से लेकर मरीजों से पूछताछ की, की क्या वाकई ऐसी कोई घटना जिला अस्पताल में घटित हुई हैं। कलेक्टर कोरिया जिला अस्पताल की टीम के साथ घटनाक्रम की पूछताछ करते हुए अन्य समस्याओं की भी मरीजों से जानकारी लेते रहें, कई समस्याओं को लेकर जैसे अस्पताल परिसर में आवारा पशुओं का जमावड़ा, मरीजों को होने वाली खानपान की असुविधा, दूध मिल रहा या नही मरीजो से मिली जानकारी के बाद कलेक्टर कोरिया ने कई चीजो पर नाराजगी जताते हुऐ अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार भी लगाई और व्यवस्थाओ को तत्काल सही करने के लिऐ सी एस को निर्देशित किया

खैर कुपोषित निर्मला पण्डो को स्टाफ नर्स ने थप्पड़ मारा या नही इसका जवाब कलेक्टर कोरिया को किसी ने भी सही नही दिया और इस संबंध मे किसी भी तरह की जानकारी नही होना बताया और इधर मरीज निर्मला पण्डो का कहना हैं कि अस्पताल मे नर्स द्वारा कई बातो को पुछा गया और दो थप्पड मारने की बात कही जा रही है।

error: Content is protected !!