रायपुर / छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सिंग्गिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम छत्तीसगढ़ वॉइस स्टार 2022 अब अंतिम पड़ाव पर पहुच चुका हैं। हाल ही में हुए क्वाटर फाईनल और सेमी फाईनल के बाद आयोजक टीम कार्यक्रम का समापन कराने जा रही हैं।
हालाकिं यह तो तय है कि छत्तीसगढ़ वॉइस स्टार 2022 का ग्रैंड फिनाले राजधानी रायपुर में ही सम्पन्न होगा, लेकिन लगातार त्यौहारी सीजन के वजह से स्थान और डेट्स तय नही हो पाए हैं।
आपको बता दे कि टॉप फाइनलिस्ट के लिए कुल 29 प्रतिभाओं को जजेस द्वारा चुना गया हैं, जो आगामी ग्रैंड फिनाले में अपने सुरों से संगीतमयी बारिस करेंगे।
आपको बताते चले कि रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और भिलाई ऑडिशन राउंड में हजारों एक से बढ़कर एक प्रतिभागियों ने अपनी जादुई आवाज से जजेस का दिल जीता और क्वाटर फाईनल से सेमी फाईनल की टक्कर को पार कर ग्रैंड फिनाले का सफर तय करने को तैयार हैं।
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ वॉइस स्टार एक बड़ा मंच हैं जहाँ छत्तीसगढ़ के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने व निखारने में बड़ा मदद करेगा। जिसके लिए छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े शहरों में ऑडिशन राउंड की शुरुआत की गई थी।
गौरतलब हो कि पिछले 3 सितम्बर कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में पहला ऑडिशन राउंड के बाद 10 और 11 सितम्बर को कोरबा के केसीसी कॉलेज घण्टाघर, भिलाई के जवाहर नगर स्थित के एच मेमोरियल स्कूल, 2 अक्टूबर न्यायधानी बिलासपुर के इंडियन मेडिकल एशोसिएशन सीएमडी चौक और अंत मे 9 और 10 अक्टूबर को राग स्टूडियो चौबे कॉलोनी में ऑडिशन आयोजित किया गया।
ऑडिशन राउंड के बाद क्वाटर फाईनल कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना और स्टूडियों 7 फाफाडीह में आयोजित किया गया। जिसके बाद सेमी फाईनल को पुनः स्टूडियों 7 फाफाडीह में आयोजित कर टॉप 29 फाइनलिस्ट को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया।
किसी भी प्रतियोगिता में किसी व्यति का चुनाव इतना आसान नही होता उसके वावजुद कार्यक्रम में उपस्थित जजेस सलीम संजरी, एन डी चक्रवर्ती, राजेश तिवारी, घनश्याम शर्मा, राजश्री नायक, समीर भट्टाचार्य, शाहिद आरिफ ने एक से बढ़कर एक सुरीले सरताजो की बेहतरीन खोज की हैं।