कोरबा / हरदी बाजार में संचालित देशी मदिरा दुकान में एक पाव शराब के बोतल के अंदर मरा हुआ मेढ़क मिला, जब मदिरा प्रेमी ने इसकी शिकायत शराब दुकान के सेल्समैन से की तब आनन फानन वापस कर उसे दूसरा पाव दिया गया।
इस दौरान शराब दुकान में लोगों का भीड़ एकत्रित हो गया और उसे देखने लगे। शराब दुकान के सेल्समैन अमित राठौर ने बताया कि स्थानीय मदिरा प्रेमी आया हुआ था उसके द्वारा तीन पाव क्वाटर देशी शराब खरीदा। इस दौरान एक पाव में मरा हुआ मेढ़क पाया गया, उसके द्वारा जानकारी देने पर तत्काल वापास किया गया।
शराब की जो भी पेटी आती है तो वेयरहाउस से आता है स्कैन कर ग्राहक को दिया जाता हैं। इस तरह की पहली घटना इस शराब दुकान सामने आया है।