रायपुर / एक ओर पूरे बाजार में खरीदारी के लिए त्योहारी भीड़ थी,वहीं शराब दुकानों में भी मदिरा प्रेमियों की लंबी लाइन लगी रही। सराफा, आटोमोबाइल, कपड़े और इलेक्ट्रानिक्स में खरीदारी का रिकार्ड बनाने के बाद शराब बिक्री के मामले में भी नया रिकार्ड बना है।आबकारी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के दो दिनों में मदिरा प्रेमियों ने जमकर जाम छलकाए है और अकेले रायपुर जिले में लगभग 20 करोड़ की शराब बिकी है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्षों की तुलना में शराब बिक्री का यह आंकड़ा 30 प्रतिशत ज्यादा है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021में दीपावली पर रायपुर जिले में करीब 15 करोड़ की शराब बिकी थी। इसके पिछले वर्ष 2020 में लगभग 13 करोड़ की शराब बिकी थी। बाकी अन्य दुकानों की तरह दीपावली के अवसर पर शराब दुकानों में भी देर रात तक लोगों की लंबी लाइन लगी रही। बिक्री के मामले में शराब ने बहुत सी चीजों को पीछे छोड़ दिया। शराब की बिक्री के आगे मिठाइयां और ड्रायफ्रूट्स भी पिछड़ गई है।
बताया जा रहा है कि रायपुर जिले में मिठाइयां और ड्रायफ्रूट्स की बिक्री दोनों मिलाकर लगभग चार करोड़ की हुई है। जबकि खास बात यह है कि इस वर्ष काजू, बादाम, किश्मिश के दाम पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत सस्ते हुए है और आकर्षक पैकेट, डिब्बों में ड्रायफ्रूट्स की रेंज उपलब्ध थी।