रायपुर / बिरगांव नगर निगम के पार्षद और एमआइसी सदस्य इकराम अहमद के भतीजे 21 वर्षीय वाहजुद्दीन अहमद उर्फ बाबू निवासी गाजीनगर का शव मिला है। उसकी हत्या कर डब्ल्यूआरएस कालोनी स्थित रेलवे पटरी के पास जमीन खोदकर पांच फीट नीचे दफनाया गया था। बिरगांव इलाके से युवक 33 दिनों से लापता था। पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए तीन आरोपी दुर्गानगर बिरगांव के करीम खान, उसके रिश्ते के साले एजाज चौक रामेश्वर नगर निवासी फिरोज खान और भनपुरी के विश्वनाथ राव को गिरफ्तार किया गया है। एक नाबालिग से प्रेम-प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है।
शक जताया जा रहा है कि सुपारी देकर हत्या कराई गई है। हालांकि, पुलिस इससे इंकार कर रही है। उरला सीएसपी राजीव शर्मा ने बताया कि 25 सितंबर से लापता वाहजुद्दीन का शव छोटे झाड़ के जंगल स्थित गड्ढे से तहसीलदार की मौजूदगी में निकाला गया है। करीम और फिरोज पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं। हत्या की साजिश करीम खान ने रची थी।