कोरिया एमसीबी / छत्तीसगढ़ सरगुजा के कोरिया और एमसीबी जिले के गांवों-शहरों में लोक आस्था के महापर्व छठ का उत्साह उमड़ आया। बैकुण्ठपुर, चिरिमिरी, पटना, चरचा और मनेन्द्रगढ़ में भारी भीड़ उमड़ी। व्रत के तीसरे दिन व्रती महिलाओं-पुरुषों ने अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार के मंगल और उन्नति की कामना की। इस दौरान छठ घाट सूर्य भगवान और छठ माता की महिमा के गीतों से गूंजता रहा। स्थानीय घाटो पर इलाके के जनप्रतिनिधियों ने भरपुर समय देते हुए लोगों से चर्चा की और संध्या आरती में शामिल हुए।
आपको बता दे की शाम 3 बजे के बाद से ही स्थानीय घाटो पर व्रतियों का आना शुरू हो गया था, लोग सिर पर पूजन सामग्री की डलिया उठाये गाजे-बाजे के साथ घाट पर पहुंचे। यहां बनाई वेदियाें पर पूजा सामग्री को सजाया और भगवान सूर्य की पूजा का क्रम शुरू हुआ। सूर्यास्त का समय आते ही व्रती महिलाएं और पुरुष नदी के जल में खड़े हो गए। उन्होंने अस्त होते सूर्य को दूध और जल का अर्घ्य दिया। सूर्यास्त के बाद लोग नदी से बाहर आये और पूजा-अर्चना के बाद अपने घरों को चले गये।
डूबते सूर्य की पूजा कर घरों को चले गये श्रद्धालु सुबह 3-4 बजे के करीब घाटों पर फिर लौटेंगे। पूजा के दीप जलेंगे। व्रती श्रद्धालु नदी के जल में खड़े होकर भगवान सूर्य के उदित होने की प्रतीक्षा करेंगे। उदित होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिनों का यह महाव्रत पूरा होगा। लोगों में प्रसाद बांटा जाएगा।