Advertisement Carousel

ग्रामीणो की अनोखी पहल, सत्ता और प्रशासन को दिखाया आइना, जनसहयोग से बनी सड़क, भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के बीच जाएंगे-देवेन्द्र तिवारी

कोरिया / गत दिवस बैकुंठपुर के ग्राम देवरी में एक अलग तरह के जनजागरण की मिसाल पेश की गयी । ग्रामीणों एवं युवा उद्यमियों के सहयोग से ख़स्ताहाल सड़क की मरम्मत करके आवाजाही के योग्य बनाया गया ।

ज्ञात हो कि ग्राम देवरी की सड़क पूरी तरह ख़राब हो चुकी थी , जिसके कारण आवाजाही में बहुत ज़्यादा परेशानी हो रही थी एवं लोग गिर कर चोटिल हो रहे थे । जिसकी सूचना मिलते ही लगभग दो महीने पूर्व पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य एवं नेता देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में युवाओं के दल ने उस क्षेत्र का दौरा करके सड़क का जायज़ा लिया एवं वास्तुस्थिति की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी । साथ में चेतावनी भी दी कि यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो इस हेतु आंदोलन किया जाएगा ।

उस दौरान यह बात भी प्रकाश में आयी कि पंचायत द्वारा मुरुम की जगह मिट्टी अथवा घटिया मुरुम डालकर बड़ी रक़म का हेरफेर कर दिया गया है ।लगातार चेतावनी के उपरांत भी बरसात के बीत जाने के बाद इस सड़क की मरम्मत अथवा निर्माण की कोई पहल नहीं की गयी । जिस पर पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य रहे तिवारी जी ने अलग तरह से सकारात्मक आंदोलन की रूप रेखा बनाते हुए , इस हेतु वहाँ पर युवाओं , ग्रामीणो एवं युवा उद्यमियों का आह्वान किया और कहा कि हम आपस मिलजुलकर यह कार्य करेंगे एवं प्रशासन को आइना दिखायेंगे । जिस पर लोगों का उत्साह जागृत हुआ एवं जनसहयोग से इस सड़क को चलने योग्य बना दिया गया है ।

इस अवसर पर सड़क का मुआयना करने गए देवेंद्र तिवारी ने कहा कि निश्चित रूप से गाँव की यह पहल सराहनीय है किंतु जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को आइना दिखाने वाला अतुलनीय उदाहरण भी है । हमारी टीम के द्वारा अन्य ग्रामों में भी इस बाबत दौरा किया गया था ।सड़कों की ख़राब स्थिति एवं भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आए थे । इन स्थानो में जहां एक ओर कई जनप्रतिनिधियो ने सुधार कार्य कराए जाने एवं भ्रष्टाचारियों को सिस्टम से बाहर करने की बात कही थी , वही दूसरी तरफ इस मामले में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है ।

इस दौरान युवा नेता तीरथ राजवाड़े , सतेंद्र राजवाड़े , मनोज सोनवानी , रंजन राजवाड़े एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं युवा उपस्थित थे

error: Content is protected !!