Tuesday, July 1, 2025
Uncategorized मोदी-अडानी के खिलाफ युवा कांग्रेस का पैदल मार्च

मोदी-अडानी के खिलाफ युवा कांग्रेस का पैदल मार्च

-

रायपुर / मोदी-अडानी के खिलाफ जेपीसी जांच की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस आंबेडकर चौक से राजभवन तक पैदल मार्च निकाली। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रपति के नाम राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

बता दें राजभवन घेराव के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अक्रोशित हुए और मोदी अडानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने देश का पैसा वापस करो और अडानी और नरेंद्र मोदी के मुर्दाबाद के नारे जमकर लगाए। साथ ही राजभवन गेट पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया एवं टायर भी जलाए। राजभवन घेराव के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए गए बेरिकेड को तोड़ गेट पर चढ़ गए जिससे यूथ कांग्रेस और पुलिस प्रशासन में झूमा-झटकी भी हुई।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की यूथ कांग्रेस छत्तीसगढ़ चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में प्रदर्शन अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करते जा रही है जिस प्रकार नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अडानी को सरकारी एलआईसी (LIC) और एसबीआई (SBI) से नियम को ताक में रखते हुए लोन दिया गया उसको लेकर हमने प्रदर्शन कर राजभवन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। हजारों की संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और जेपीसी कमेटी की मांग को लेकर राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और यह मांग की है कि राष्ट्रपति केंद्र सरकार को आदेशित कर जेपीसी की गठन करें और इस पर निष्पक्ष जांच हो।।

Latest news

राज्यपाल ने दी थी विदाई की शुभकामनाएं, कुछ घंटे बाद मिला एक्सटेंशन का आदेश ?

मुख्य सचिव को सेवा विस्तार पर मुहर - लेकिन ‘राजभवन’ रहा अंधेरे में! पूरे...

नई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में केदार कश्यप हुए शामिल

छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की दी जानकारी, सहकारिता मॉडल को...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!