रायपुर ( होस ) छत्तीसगढ़ की पॉलिटिक्स का खुद को ज्ञाता बुझने वाले पिछले एक सप्ताह से माथा खुजलाते फिर रहे हैं। राजनीति के काबिल बुझने वाले इन लोगों को एक सवाल का जवाब चाह कर भी नहीं मिल पा रहा है। पिछले सप्ताह अम्बिका सिंहदेव के जन्मदिन के अवसर पर कोरिया पैलेस में आयोजित जन्मदिन के भेंट – मुलाकात कर भोजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल अचानक शरीक होने पहुंच गए। इतना तक तो बात ठीक था, लेकिन भोजन के बाद बंद कमरे में एक मिनट पच्चास सैकेंड गंभीर मुलाकात के साथ सीक्रेट बात हुई है। यही वो सीक्रेट बात है जो राजनीति के काबिल लोगों का माथा खराब किए हुए है। सीक्रेट बातचीत पर ना तो अम्बिका सिंहदेव ने खुलकर कुछ कहा और ना ही सीएम भुपेश बघेल ने।
ऐसे में स्वभाविक है कि सूत्रों के हवाले से खबर निकालने वाले राजनीति के ज्ञाता लोगों का दिमाग खराब होना ही था। विधायक अम्बिका सिंहदेव खुलकर कुछ कहा और सीएम भुपेश बघेल के बीच क्या सीक्रेट बात हुई है ये तो वही दोनों जानें, लेकिन हम एक आम नागरिक होने की हैसियत से परिकल्पना तो कर ही सकते हैं कि दोनों के बीच जन्मदिन के सुअवसर के दौरान क्या बात हुई होगी। हालाँकि इस खास बातचीत से बाकी नेताओं के हुआं में जलन हो रही हैं।