रायपुर / मेमन समाज की शीर्ष संस्था हालाई मेमन जमात के नर्मदा पारा गुढ़यारी स्थित जमात खाना में होने वाले त्रिवार्षिक चुनाव के लिए 4 बूथ बनाए गए हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी फारूक भाई बेलिम और सहायक चुनाव अधिकारी नदीम मेमन ने बताया इस चुनाव में 1 पदों के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदाता को अपने साथ आधार कार्ड, , ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी में से कोई एक मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा। चुनाव में कुल 1 हजार 93 मतदाता वोट डाल सकेंगे। वोटिंग सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होगी। उसी दिन शाम इसके बाद गिनती शुरू होगी और परिणाम घोषित होगा।
पुरे चुनाव की प्रकिया मुख्य चुनाव अधिकारी फारुख बेलिम के साथ उनके पांच सहयोगी निर्वाचन अधिकारी ,सहायक चुनाव अधिकारी ,आसिफ मोकाती ,नदीम बीज मेमन, जब्बार भुराणी, इमरान उमरानी , इमरान ढेबर चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।