Advertisement Carousel

दो दिन के भीतर तुम्हारे पिता को उठा लेंगे: सांसद को धमकी भरा फोन,,92 नंबर से आया था फोन

कबीरधाम । सांसद को धमकी भरा फोन आया है। इस मामले में राजनादगांव सांसद संतोष पांडेय ने एसपी को पत्र लिखकर मामले की जांच का अनुरोध किया है। एसपी को भेजे शिकायत में संतोष पांडेय ने लिखा है कि उनकी पत्नी के मोबाइल पर +92 नंबर से फोन आया था।

पत्नी को आये फोन को सांसद के पुत्र ने उठाया था।फोन पर सामने से ये कहा गया कि दो दिन के भीतर तुम्हारे पिता को उठा लिया जायेगा। जब सांसद के पुत्र ने फोन करने वाले को ये कहा कि, उनके पिता का नाम किया है, तो सामने वाले कहा कि संतोष पांडेय…..। फोन पर आयी धमकी को लेकर सांसद ने शिकायत पुलिस को कर दी है। सांसद ने कहा कि फोन पर आये धमकी से उनका परिवार काफी चिंतित है। सांसद ने व्हाट्सएप कॉल का सक्रीन शॉट भी पुलिस को शेयर किया है।

error: Content is protected !!