रायपुर : छत्तीसगढ़ को नागपुर से बिलासपुर वंदेभारत एक्स्प्रेस एक और वंदेभारत ट्रेन मिलने जा रही है। दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन दुर्ग से विशाखापट्टनम तक किया जाएगा। इसे 12 मार्च को हरी झंडी दिखाई जाएगी। रेलवे के कमर्शियल डिपार्टमेंट ने अपने टीटीई विंग को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम के लिए यात्रियों की अधिकता और कम समय में सफर की सुविधा की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह एक्सप्रेस शुरू करने का फैसला किया है। इस समय कोरबा से विशाखापट्टनम के लिए ओवर नाइट लिंक एक्स्प्रेस के साथ पुरी, भगत की कोठी, समता एक्स्प्रेस जैसी ट्रेने उपलब्ध हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार एक दो दिन में वंदेभारत एक्सप्रेस की विस्तृत समय सारिणी जारी कर दी जाएगी।