Friday, January 10, 2025
बड़ी खबर जिम में साइकलिंग करते समय सांस लेने में हुई...

जिम में साइकलिंग करते समय सांस लेने में हुई दिक्कत के बाद हुई मौत … मरने से चंद मिनट पहले देशराज बोले – बचा सको तो बचा लो

-

कोटा : राजस्थान के कोटा शहर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पर जिम में साइकलिंग करते समय सांस लेने में हुई दिक्कत के बाद 35 साल के देशराज पोसवाल की मौत हो गई। युवक जिम में वर्कआउट कर रहा था इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि देशराज को सिर्फ खांसी और जुकाम था। हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया।

चिकित्सक ने दी थी जिम न जाने की सलाह

मृतक देशराज के भाई रूपचंद ने बताया कि देशराज को वैसे तो कोई बीमारी नहीं थी। सिर्फ उसको हल्का बुखार और सर्दी जुकाम था। उपचार करने के दौरान चिकित्सक ने उसे जिम ना जाने की सलाह दी थी। उसके बाद तबीयत में थोड़ा सुधार होने के बाद देशराज जिम चले गए। जहां पर अचानक उनकी फिर तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी गई।

मरने से चंद मिनट पहले देशराज बोले – बचा सको तो बचा लो

परिजनों का कहना है कि जब देशराज का अस्पताल में उपचार चल रहा था और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। तब देशराज ने चिकित्सक और परिजनों से कहा, ’10 मिनट में बचा सको, तो बचा लो, नहीं तो मैं मर जाऊंगा।’ इसके कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई। वहीं एक्सपर्ट डॉक्टर ने उन्हें चेक किया और मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि देशराज की हार्ट अटैक से मौत नहीं हुई है। उनकी अचानक हुई मौत का कारण भी फिलहाल समझ में नहीं आ रहा। ऐसे में अगर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होती तो काफी कुछ जानकारी और सामने आ सकती थी।

भाजपा से जुड़े हुए थे मृतक देशराज

जानकारी में सामने आया है कि मृतक देशराज पोसवाल जवाहर नगर इलाके में रहते थे और हॉस्टल व्यवसाय से जुड़े हुए थे। देशराज सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। इसके साथ ही वह भाजपा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री थे और कई बार कार्यक्रमों में दोनों हाथों से बाइक उठाकर अपनी ताकत का भी परिचय देते थे। उनकी अचानक हुई मौत से भाजपा में भी शौक की लहर है।

स्वस्थ व्यक्ति की अचानक होने वाली मौतों से डर का माहौल

पिछले कुछ अरसे से ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। जिसमें कोई डांस करते करते अचानक गिर जाता है और मौत हो जाती है। कोई स्पीच देते देते अचानक गिर जाता है और मौत हो जाती है। कोई गाड़ी में बैठकर जा रहा है और अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। ये हमारे आसपास भी खूब हो रहा है। और लोग इसलिए भी इन घटनाओं से डर जाते हैं क्योंकि आज के दौर में इस तरह की घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया में अक्सर आ जाते हैं।

आखिर चलते-फिरते आदमी की अचानक मौत क्यों हो रही है? विस्तार से जानिए वजह

ये बहुत चिंताजनक और डराने वाली बात है। हंसता खेलता इंसान अचानक मर जाता है। ऐसी घटनाओं के लिए चिकित्सा विशेषज्ञ कार्डियेक अरेस्ट को बड़ी वजह मानते हैं। कार्डियेक अरेस्ट और हार्ट अटैक को लोग अक्सर एक ही समझ लेते हैं। जो सही नहीं है। दोनों में अंतर होता है। जिसके बारे में आपको बताते हैं।

  • ● अचानक Heart काम करना बंद कर देता है तो उसे कार्डियेक अरेस्ट करते हैं।
  • ● कार्डियेक अरेस्ट बिना चेतावनी और अचानक होता है।
  • ● कार्डियेक अरेस्ट Heart के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में खराबी से आता है.
  • ● पूरा शरीर एक झटके में काम करना बंद कर देता है।
  • ● कार्डियेक अरेस्ट आने पर 1 मिनट के अंदर मौत हो सकती है।
  • ● दिल की धमनियों के ब्लॉक होने से ब्लड सप्लाई पर असर पड़ता है।
  • ● यानी दिल के किसी हिस्से तक ब्लड सप्लाई रुक जाती है.
  • ● ब्लड सप्लाई कम होने से हार्ट के फंक्शन पर धीरे धीरे असर पड़ता है।
  • ● दिल तक ब्लड फ्लो में दिक्कत से Heart अटैक आता है।
  • ● कार्डियक अरेस्ट से व्यक्ति की तत्काल मौत हो जाती है जबकि ये जरूरी नहीं कि हार्ट अटैक आने पर मरीज की मौत ही हो जाए।

Latest news

ACB की बड़ी कार्रवाई : शिक्षा विभाग के शिक्षक, बाबू और BEO गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बिलासपुर।एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर की एसीबी की टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए शिक्षा...

रायपुर में अब रात 1 बजे के बाद नहीं होगी ऑनलाइन फूड डिलीवरी, एसएसपी ने लगाई रोक, जानिए क्या है वजह…

रायपुर। राजधानी रायपुर में रात एक बजे के बाद ऑनलाइन खाना नहीं मिलेगा। एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद...

विकसित छत्तीसगढ़ बनाने हम फौलादी इच्छाशक्ति से कर रहे काम : विष्णु देव साय

रायपुर। विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हम फौलादी इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र...

रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम साय ने शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर किया आत्मीय स्वागत

रायपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह...

महतारी वंदन योजना: लाभ से वंचित महिलाएं भर सकेंगी फार्म, निकाय चुनाव के बाद शुरू होगी प्रक्रिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक ‘महतारी वंदन योजना’ से छूटी हुई महिलाओं को...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!