रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का शुभारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के शुभारंभ में शामिल हुए और योजना का शुभारंभ किया।
इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में पहली किस्त की राशि जारी की। बता दें कि, 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को पहली किस्त की राशि दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मुझे नारीशक्ति को सशक्त बनाने वाली ‘महतारी वंदन योजना’ को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा माताओं-बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये देने का वायदा किया गया था। बीजेपी सरकार ने अपना वादा पूरा किया है।”