Tuesday, April 29, 2025
बड़ी खबर नवसृजन मंच द्वारा 36 महतारी सम्मान 12 मार्च को...

नवसृजन मंच द्वारा 36 महतारी सम्मान 12 मार्च को अलग अलग क्षेत्र की 36 महिलाओ को महतारी सम्मान दिया जायेगा

-



Raipur

12 श्रेष्ठ स्वसहायता समूह का सम्मान करेगी नवसृजन मंच
प्रदेश की सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 36 महिलाओ को महतारी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा

साथ ही 12 स्वसहायता समूह का भी सम्मान महातरी गौरव देकर सम्मानित किया जाएगा
सामाजिक संस्था नवसृजन मंच के
अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि आयोजन को लेकर प्रदेश भर से प्रविष्ठियां मंगाई गई थी अलग अलग फील्ड से प्राप्त प्रविष्ठियों में से 36 विभिन्न क्षेत्र की सफल संघर्षशील महिलाओ का चयन किया गया

जिसे 12 मार्च को राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल में आमंत्रित अतिथियों के हाथो महतारी सम्मान 2024 के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा साथ ही प्रदेश में कार्यरत महिला स्वसहायता समूह जो की विभिन्न तरह की सेवा के माध्यम से कार्य कर रही है ऐसी 12 महिला स्वसहायता समूह का भी सम्मान किया जायेगा आयोजन की तैयारी को लेकर डा प्रीति सतपथी, डा रश्मि चावरे, मनीषा बघेल, नव सृजन मंच के संयोजक डा देवाशीष मुखर्जी, किशोर महानंद, मनोज जैन डा युलेंद्र राजपूत अनुपमा त्रिपाठी सहित संस्था के अन्य सदस्यगण आयोजन को अंतिम रूप देने में लगे हुए है

Latest news

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सल उन्मूलन अभियान की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त बनाना सरकार का संकल्प : मुख्यमंत्री...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!