रायपुर: जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खमतराई थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की लाश मिली। बंजारी रोड में झाड़ियों में 50-55 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं यह लाश करीब एक महीने पुरानी प्रतीत रही है।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और झाड़ियां से लाश को बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ आगे खुलासा हो सकेगा। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।