Advertisement Carousel

CG- बस्तर से कवासी लखमा होंगे कांग्रेस प्रत्याशी, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में एक और प्रत्याशी के नाम का किया ऐलान

रायपुर : लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने बस्तर के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। बस्तर से पार्टी ने कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि कवासी लखमा ने अपने बेटे हरीश लखमा का नाम आगे बढ़ाया है, लेकिन पार्टी ने कोंटा से विधायक व पूर्व मंत्री कवासी लखमा को बस्तर से उतारा है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का पत्ता कट गया है।

हालांकि चर्चा पूरजोर यही थी कि पार्टी दीपक बैज या हरीश में से ही किसी को टिकट देगी, लेकिन पार्टी ने सभी सरप्राइज करते हुए पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक कवासी लखमा को ही टिकट दे दिया है। इससे पहले कवासी लखमा बस्तर से उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से लोकसभा के प्रत्याशी रह चुके हैं, लेकिन उस वक्त उन्हें दिनेश कश्यप के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। उस वक्त बलिराम कश्यप के निधन के बाद सीट खाली हुई थी।

error: Content is protected !!