नई दिल्ली। सीबीएसई स्कूलों में एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें महज सात दिन बाकी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) कक्षा 3 से 6 के लिए एक नया पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकें जारी करेगी। सीबएसई ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है। सीबीएसई ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए अन्य कक्षाओं के लिए सिलेब्स और पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं होगा।
बता दें कि सीबीएसई ने पत्र में लिखा है कि कक्षा 3 और 6 के लिए नए सिलेब्स और किताबें तैयार हो रही हैं और जल्द ही जारी की जाएगी। वहीं सीबीएसई के शैक्षणिक निदेशक जोसेफ इमैनुएल ने बताया कि स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे 2023 तक एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पाठ्यपुस्तकों के स्थान पर कक्षा तीन और छह के लिए इन नए सिलेब्स और पाठ्यपुस्तकों का पालन करें। वहीं पत्र में लिखा है कि बोर्ड स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी आयोजित करेगा
ताकि उन्हें एनईपी-2020 में परिकल्पित नए शिक्षण सीखने के दृष्टिकोण से परिचित कराया जा सके। कक्षा छह के लिए एक ब्रिज कोर्स और कक्षा तीन के लिए संक्षिप्त दिशा-निर्देश एनसीईआरटी तैयार कर रही है, ताकि छात्रों को नई शैक्षणिक जानकारी और नए पाठ्यक्रम ढांचे 2023 के साथ संरेखित अध्ययन के क्षेत्रों में एक सहज अध्ययन की सुविधा मिल सके। एनसीईआरटी से मिलने के बाद सभी स्कूलों को सामग्री ऑनलाइन भेजी जाएगी।