छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है। पहले पार्टी के एक प्रत्याशी ने नोट बांटा अब दूसरे प्रत्याशी के भड़काऊ भाषण देने पर शिकायत की गई है। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगाव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत की गई है। भूपेश बघेल पर भड़़काऊ भाषण देकर जनता को भड़़काने का आरोप लगाया गया है।
भड़काऊ भाषण पड़ा भारी
बीते कुछ दिनों पहले, पाटन विधानसभा के आमालोरी गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलेन के आयोजित कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने भड़काऊ भाषण दिया। भूपेश बघेल ने भारत निर्वाचन आयोग के खिलाफ बयान जारी कर ईवीएम पर सवाल उठाया। इस पर दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बघेल पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।