रायपुर। जिले के तिल्दा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं नाबालिग लड़की की मां, चाचा व बड़े पिताजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 18 वर्षीय सन्नी साहू शुक्रवार की रात करीब 9 बजे अपनी 15 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। दोनों एक कमरे में घुसे हुए थे। इस बीच लड़की के घर वालों ने उन्हें पकड़ लिया।
Raipur Crime : उसके चाचा मुकेश वैष्णव, बड़े पिता चंदू वैष्णव और मां कृति वैष्णव ने कमरे के अंदर घुसकर लड़के की पिटाई की और डंडे से उसका सिर फोड़ दिया। लड़की के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। इस मारपीट के बाद घर वालों ने दोनों को एक कमरे पर बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। फिर वे बाहर से दोनों को धमकी देने लगे। जिससे कमरे के अंदर बंद दोनों प्रेमी डर गए। उन्होंने दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद लड़की की मां ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं खुला। देर रात तक हंगामा चलता रहा।
Raipur Crime : जब अंदर से आवाज आना बंद हो गया, तो कुछ देर बाद घर वालों को शक हुआ। वे दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। तो सन्नी साहू अपनी प्रेमिका के साथ पंखे पर लटका हुआ था। दोनों की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद तिल्दा-नेवरा पुलिस को सूचना दी गई। बताया जाता है कि सन्नी साहू के खिलाफ जून 2023 में नाबालिग को भगाने के मामले में केस दर्ज हुआ था। जिसे लेकर वह माना के नाबालिग संरक्षण केंद्र में करीब डेढ़ महीने बंद था। वहां से वापस आने के बाद उसका वापस नाबालिग से मिलना जुलना शुरू हो गया था। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग की मां, चाचा और बड़े पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने दोनों को आत्महत्या के लिए उकसाया है।