Monday, April 21, 2025
बड़ी खबर सोने ने छुआ नया शिखर,रायपुर सराफा बाजार में 73...

सोने ने छुआ नया शिखर,रायपुर सराफा बाजार में 73 हजार प्रति दस ग्राम पार…

-

रायपुर : सोना कितना सोना हैं? जी हाँ यही आज का सबसे बड़ा सवाल है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोना नए शिखर पर पहुंच गया है और शनिवार को रायपुर सराफा बाजार में यह 73100 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) रहा। इसी प्रकार चांदी भी 82100 रुपये प्रति किलो रही। शनिवार को सराफा बाजार में 22 कैरेट सोना ही 67250 रुपये और 20 कैरेट 61400 रुपये पहुंच गया। सराफा विशेषज्ञों के अनुसार सोने-चांदी की कीमतों में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा।

गोल्ड के दाम से सूबे के सराफा बाजार में हाहाकार मच गया हैं। आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतों में और तेजी की संभावना है। अक्षय तृतीया तक सोना 75 हजार प्रति दस ग्राम का स्तर पार भी कर सकता है। इस प्रकार बीते पांच वर्षों में देखा जाए तो सोने की कीमतों में दोगुने से भी ज्यादा की तेजी आई है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि अभी सोने की कीमतों में तेजी की ही संभावना बनी हुई है। बाजार में अभी तेजी का ही रुख बना हुआ है।

सराफा में पसरा सन्नाटा
कीमतों में तेजी के चलते इन दिनों सराफा बाजार में ग्राहकों का सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि खरीदारी की तुलना में इन दिनों बिकवाली ने थोड़ा जोर पकड़ लिया है। वहीं दूसरी ओर खरीदारी के लिए कीमतों को लेकर पूछपरख बढ़ गई है। कीमतों में तेजी को देखते हुए सराफा संस्थानों में इन दिनों लाइटवेट ज्वेलरी की नई रेंज आने लगी है,ताकि उपभोक्ताओं का बजट भी ज्यादा न बिगड़े। सराफा कारोबारियों के साथ ही ज्वेलर्स कंपनियों द्वारा अक्षय तृतीया को लेकर आकर्षक उपहारों की प्लानिंग की जा रही है।

Latest news

- Advertisement -

कांदूल में अवैध गैस रिफिलिंग करते दो आरोपी गिरफ्तार

एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस की...

राजधानी के सभी वार्डों में खुलेंगे महतारी सिलाई केंद्र, सांसद बृजमोहन ने दिए निर्देश

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!