Advertisement Carousel

राहुल गांधी के मंच पर बीजेपी प्रत्याशी की तस्वीर, कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में ढका फोटो…

भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. इससे पहले मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है. बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने तूफानी दौरा शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सोमवार को सिवनी और शहडोल में सभा को संबोधित करेंगे. इधर, उनके सिवनी दौरे से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां उनके मंच पर लगे बैनर में भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर लगी हुई दिखाई दी. जिसको लेकर बीजेपी ने तंज कसा है.

दरअसल, राहुल गांधी मंडला संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सिवनी जिले के धनोरा में कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार सिंह मरकाम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहीं मंच पर लगे पोस्टर में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर लगी हुई दिखाई दी. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आननफानन में पोस्टर से फग्गन सिंह कुलस्ते के फोटो को ढका गया.

भाजपा मीडिया विभाग के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने X पर वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ”मध्यप्रदेश कांग्रेस की भगदड़, अंर्तकहल और हताशा को देखते हुए कार्यकर्ता ये समझ गए है कि राहुल की रैली में अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और जीतू पटवारी की फोटो से काम नहीं चलने वाला है इसलिए भाजपा सांसद की तस्वीर के भरोसे राहुल की रैली में भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है.”

उन्होंने आगे लिखा, ”भाजपा के आदिवासी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की ताक़त का लोहा अब कांग्रेस भी मानने लगी लेकिन दुनिया से सच छिपाने लगी है. अपनों पर भरोसा नहीं तो भाजपा सांसद की लोकप्रियता के सहारे आई कांग्रेस वरना ये भी हो सकता है कि कांग्रेस के कुएँ में भांग है कांग्रेस में मची भगदड़ की वजह से शायद कांग्रेसी ये भूल गए कि कौन उनकी पार्टी का है और कौन नहीं है जैसे कांग्रेस अध्यक्ष खडगे को पता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘अबकी बार 400 पार’ वैसे ही मध्यप्रदेश कांग्रेस भी जानती है कि भाजपा की वजह से ही हो सकती है सबकी नैया पार और सबका उद्धार.”

error: Content is protected !!