Monday, April 21, 2025
बड़ी खबर सोने के दामों की रफ़्तार हुई तेज,जानें आज क्या...

सोने के दामों की रफ़्तार हुई तेज,जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट…

-

Today Gold-Silver Price: सोने के दामों की रफ़्तार हुई तेज,देखे 10gram के रेट13 अप्रैल 2024 को सोने के दामों में भारी भरकम बढ़ोत्तरी देखने को मिली है आइये आज आपको आपके शहर के लेटेस्ट दामों से अवगत कराते है तो बने रहिये अंत तक-

सर्राफा मार्केट में सोने के भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल थमने का नाम नहीं ले रही है.आज,13 अप्रैल,2024 को भी सोना और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.महंगा होने के बाद सोने की कीमत 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है.वहीं,चांदी का भाव 83 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 72967 है.जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 83605 रुपये है.

10 ग्राम सोने के भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक,बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71823 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 72967 रुपये पर पहुंच गया है.इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं.बता दें कि 11 अप्रैल को ईद के चलते मार्केट बंद रही.इसके चलते सोने और चांदी कीमतें अपडेट नहीं की गईं थीं.

जाने कितने रूपये बढ़ोत्तरी की गयी दामों में

आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 72675 रुपये पहुंच गए हैं.वहीं,916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 66838 रुपये का हो गया है.इसके अलावा,750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 54725 हो गए हैं.वहीं,585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज महंगा होकर 42686 रुपये में पहुंच गया है.इसके अलावा,999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 83605 रुपये की हो गई है.

इस नम्बर पर साल करे पता करे रेट

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे!

Latest news

- Advertisement -

कांदूल में अवैध गैस रिफिलिंग करते दो आरोपी गिरफ्तार

एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस की...

राजधानी के सभी वार्डों में खुलेंगे महतारी सिलाई केंद्र, सांसद बृजमोहन ने दिए निर्देश

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!