Thursday, May 1, 2025
हमारे राज्य BJP 400 का नारा देकर एक बड़ी साजिश देश...

BJP 400 का नारा देकर एक बड़ी साजिश देश के साथ करने की मंशा मे है : भूपेश बघेल

-

राजनांदगांव : राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल आज अपनी तूफानी जनसंपर्क के दौरान राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के अंजोरा कोपेडिह देवादा फुलझर नवागांव टेडेसरा इरा सोमानी तोरणकट्टा पारीखुद सिंघोला आदि ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए अपने पक्ष में वोट की अपील की. सभाओं को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने भाजपा को महंगाई बेरोजगारी देने वाली सरकार करार देते हुए कहा कि लगातार आम जनता के साथ 10 वर्षों से भाजपा अन्याय ही रही है

ऐसी जनहित की एक भी योजना नहीं होने के कारण भाजपा अन्याय की पर्याय बन चुकी है। भाजपा अबकी बार 400 का नारा देकर एक बड़ी साजिश देश के साथ करने की मंशा है 400 पार होने पर उनके द्वारा देश के संविधान जिसमें आम जनता को मौलिक अधिकार प्राप्त हैं उन अधिकारों से भी वंचित करने का तानाबाना बुनने का खेल खेल रही है और तो और केंद्रीय योजनाएं राजनांदगांव में आम जनता के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है .

भारतमाला परियोजना रायपुर से हैदराबाद एक्सप्रेस वे में 2022 से जमीनों का चिन्हाकन होने के बाद ना तो उनका मुआवजा राशि केंद्र सरकार ने प्रदान की है यहां तक किसान अपनी जमीन को खरीदी बिक्री कर पा रहे हैं बीमारी शादी सहित अन्य जरूरी कार्य में भी क्षेत्र के किसान पैसे अभाव में हलाकन एवं परेशान है उसके बाद भी राजनांदगांव के निष्क्रिय सांसद ने ना तो किसानों की सुध ली और ना ही कोई पहल की जिससे जनता को राहत मिले।

अब तो भाजपा की सरकार आम जनता को मिलने वाली राशन में भी कटौती कर मुंह से निवाला छीनने का काम कर रही है कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में थी तो हम प्रति व्यक्ति 7 किलो चावल के मान से देकर जनता को अन्न उपलब्ध करा रहे थे. वहीं भाजपा अब प्रति कार्ड 35 किलो देकर खाद्यान्न में भी कटौती कर दी है। साथ ही साथ महतारी वंदन योजना के नाम पर 3 महीने का राशि भी भाजपा ने न देकर महतारियों के साथ अन्याय करने का काम किया है कांग्रेस जो बात कहती है

वह करती भी है जिसका प्रमाण छत्तीसगढ़ में देखने को मिला हमने किसानों को 2500 में धान खरीदने की बात की थी किसानों का कर्ज माफी की बात की थी और इन दोनों निर्णय में लेने में कांग्रेस ने 2 घंटे का भी समय नहीं लिया था. वहीं आज भाजपा किसानों को नगद काउंटर से भुगतान करने के लिए 3 महीने से अधिक का समय लिया और वही छत्तीसगढ़ सरकार की पहली कैबिनेट में हुए 18 लाख आवास के हितग्राहियों को एक भी पैसा नहीं देकर छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को अपने जुमलेबाजी में फंसा कर सत्ता प्राप्त की है .

यह आम चुनाव नहीं खास चुनाव है और इस खास चुनाव में हमें राजनांदगांव संसदीय सीट से कांग्रेस को जिताकर देश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संदेश देना है ताकि महंगाई बेरोजगारी सहित देश को कर्ज के गर्त में धकेलना वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंक सके भूपेश बघेल के साथ जनसंपर्क में राजनांदगांव विधानसभा प्रत्याशी गिरीश देवांगन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू,गोवर्धन देशमुख जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे.

Latest news

सांसद बृजमोहन के पत्र का असर, 2621 सहायक शिक्षकों के समायोजन का निर्णय

रायपुर 30 अप्रैल, बर्खास्त शिक्षक मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का...

छत्तीसगढ़ में ग्रामीण परिवहन, तकनीकी शिक्षा और शिक्षकों के समायोजन पर ऐतिहासिक फैसले

कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना’ सहित...

1 मई जन्मदिन पर सादगी के साथ वंचितों की सेवा करें: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर / जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निर्दोष...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!