नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 ( के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है
संकल्प पत्र की बड़ी बातें…
2036 में ओलंपिक का आयोजन करेंगे.
महिलाओं के लिए तीन करोड़ को लखपति दीदी बनाएंगे.
सर्वाइकल कैंसर ब्रेस्ट कैंसर के लिए योजना बनाई जाएं बीबी
गी.
अन्न्न नैनों यूरिया और कृषि आधारभूत ढाँचे का विकास करेंगे.
मछली पालकों को मदद करेंगे.
योग का आधिकारिक सार्टिफिकेट भारत देगा भारत की विरासत को दुनिया तक ले जाएंगे.
वंचित वर्ग को वरीयता दी जाएगी.
2025 को जनजातीय गौरव घोषित करेंगे.
ओबीसी एस सी एसटी को जीवन में सम्मान देंगे.
अर्बन हाउसिंग कचरे से मुक्ति दी जाएगी.
विश्व भर में रामायण उत्सव अयोध्या को और विकसित बनाएंगे.