Advertisement Carousel

CG : इलेक्ट्रोल बॉन्ड का दुरुपयोग किया गया. 2 नंबर का पैसा 1 नंबर के माध्यम से पार्टियों को जा रहा है : टीएस सिंहदेव

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी है. सरगुजा लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होगा लेकिन मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता लगातार अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. वहां उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की.

इस दौरान सिंहदेव ने बीजेपी और चिंतामणि महाराज पर भी जमकर निशाना साधा है, सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने चिंतामणि महाराज पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन अब भाजपा का कहना है कि ऐसे कोई भी आरोप भाजपा की तरफ से चिंतामणी पर नहीं लगाए गए थे. चिंतामणि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए वह पहले भाजपा से ही कांग्रेस में आए थे. भाजपा अब चिंतामणि पर लगाए गए उन सभी आरोपों से बच रही है l

टीएस सिंहदेव ने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड बहुत बड़ा घोटाला है. ऐसे लोग जिनपर ईडी सीबीआई की कार्रवाई चल रही थी उन्होंने दबाव में भारतीय जनता पार्टी को करोड़ों का चंदा दिया इसलिए क्योंकि भाजपा सत्ता में थी और सत्ता में होने के कारण वह ऐजेंसियों के जांच को प्रभावित कर सकते थे पीछे के दरवाजे से इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से लेन-देन हो गया. इलेक्ट्रोल बॉन्ड का दुरुपयोग किया गया. 2 नंबर का पैसा 1 नंबर के माध्यम से पार्टियों को जा रहा है. बड़े ठेके देकर इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए पैसा लिया गया l

error: Content is protected !!