Advertisement Carousel

नक्सलियों ने लिखा है कि भाजपा के नेता-कार्यकर्ता चुनाव से रहे दूर नहीं तो तिरूपति कटला जैसा दिया जायेगा सजा

दंतेवाड़ा : जिले के पाहुरनार चौक से छोटे करका, चेरपाल और तुमरीगुंडा में नक्सलियों ने जगह-जगी पत्थर बैनर पोस्टर लगाकर रास्ता जाम कर दिया है। वहीं नक्सलियों ने लिखा है कि भाजपा के नेता-कार्यकर्ता चुनाव से दूर रहे। अगर फिर भी वे चुनाव में शामिल हुए तो जिस तरह से तिरूपति कटला को मौत की सजा दी गई, ठीक वैसा ही हाल किया जाएगा। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मार्ग बहाल कराया। बता दें कि नक्सलियों ने छिंदनार कैंप से आगे पाहुरनार चौक से छोटे करका, चेरपाल, तुमरीगुंडा तक जगह-जगह पत्थर और बैनर पोस्टर को लगाकर रास्ता जाम किया है। साथ ही बैनर पोस्टर लगाकर भाजपाइयों को चुनाव से दूर रहने की धमकी भी दी है। हालांकि बारसूर थाना और छिंदनार सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने रास्ता बहाल कर दिया है।

error: Content is protected !!