Saturday, January 25, 2025
बड़ी खबर महंगाई और बेरोज़गारी दूर करेगी कांग्रेस की न्याय गारंटी:...

महंगाई और बेरोज़गारी दूर करेगी कांग्रेस की न्याय गारंटी: भूपेश बघेल

-

राजनांदगांव। राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा है कि इस समय देश के जो हालात हैं वो चिंता पैदा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोई भी सर्वेक्षण करवा ले इस समय 80 प्रतिशत लोगों के लिए महंगाई और बेरोज़गारी ही सबसे बड़ी मुद्दा है। उन्होंने कहा कि किसानों से लेकर मज़दूरों, महिलाओं और युवाओं तक हर कोई परेशान है और इस परेशानी को कांग्रेस की दूर कर सकती है।

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के न्याय पत्र की जानकारी ग्राम जनों से साझा करते हुए उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि दस साल तक केंद्र में सरकार चलाने वाली भाजपा अपने कामकाज के आधार पर वोट नहीं मांग रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके चुनावी शुभांकर हैं लेकिन अपने किसी पोस्टर होर्डिंग में वे यह नहीं बता रहे हैं कि वे महंगाई और बेरोज़गारी के लिए क्या करने वाले हैं. एक तरफ़ मोदी जी पांच किलो राशन की बात करते हैं दूसरी ओर भाजपा की राज्य सरकार राशन कार्ड से मिलने वाले राशन में 15-20 किलो राशन काट देती है.


भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र देश की आवाज है, देश के हर वर्ग की जरूरतों का प्रतिनिधित्व हमारा न्याय पत्र करता है। एक ओर जहां परिवार की जरूरतों का ख्याल रखने वाली महिलाओं के लिए सालाना 1 लाख रुपए देने की बात हमारे घोषणा पत्र का हिस्सा है तो युवाओं को “अप्रेंटिसशिप का अधिकार” भी हम युवाओं को देंगे जिसमें युवाओं को ट्रेनिंग के साथ ही एक लाख रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि हमारा न्याय पत्र किसानों को स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की गारंटी देता तो वहीं मनरेगा की दिहाड़ी 400 रुपए करने की बात भी हमारे न्याय पत्र का हिस्सा है।
भाजपा और कांग्रेस के घोषणा पत्र का सबसे जरूरी हिस्सा है युवाओं के लिए रोजगार की बात, कांग्रेस पार्टी जहां युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा करती है तो वहीं भाजपा रोजगार को लेकर एक शब्द भी नहीं कहती।


आगे प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाना बनाते हुए भूपेश कहते हैं कि भाजपा की सांय-सांय सरकार ने कांग्रेस की जान हितैषीनीतियों में सांय-सांय कटौती कर दी है, बेरोजगारी भत्ता, मजदूर न्याय, गोबर खरीदी जैसी योजनाएं बंद हो गई तो वही गरीबों के राशन में भी डकैती की पूरी तैयारी है, भाजपा सरकार का इरादा प्रति व्यक्ति केवल 5 किलो चावल ही देने का है, ये भाजपा की जनविरोधी चेहरे को उजागर करता है।


जनसंपर्क के दौरान भूपेश बघेल ने अंबागढ़ चौकी और मोहला क्षेत्र के ग्राम पांगरी, गोर्राटोला, माहुद, आतरगांव, मोहड़, बुटाकसा, खुर्सीटिकल (करमतरा) आड़ेझर, दनगढ़, सोमाटोला, आमाडूला, बोगाटोला, गिधाली, कुम्हली, गोटाटोला, मरारटोला, बुदानकट्टा, भालापुर, रेंगाकठेरा, विजयपुर का दौरा किया।
इस दौरान दौरे में भूपेश बघेल के साथ मोहला मानपुर कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, विधायक इंद्र साह माण्डवी, वीरेंद्र मासिया, पूर्व विधायक तेज कुवार नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बाँसोड़, नोहरू कुमेटी, लता साव, मनीष निर्मलकर, देवानंद कौशिक, ऋषभ ठाकुर, राजेंद्र मांडवी, रितेश मेशराम, कपिल डोंगरे के साथ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Latest news

ED का अब रायपुर में पूर्ण जोनल ऑफिस, जॉइंट डायरेक्टर प्रभात की नियुक्ति

रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ की राजधानी में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए अपने सब-जोनल ऑफिस...

निकाय-पंचायत चुनाव : कवर्धा, रायगढ़ जिले के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी…

रायपुर । नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करनी...

ड्यूटी छोड़ प्राइवेट कंपनी का बिजनेस देख रहा था सरकारी टीचर, निलंबन आदेश जारी

जशपुर। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हर्बल लाइफ का प्रचार प्रसार करने वाले शिक्षक को निलंबित किया गया है। शिक्षक...

भाजपा ने नगर पंचायत पटना के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी

बैकुण्ठपुर - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार नगर पंचयात चयन समिति,...
- Advertisement -

निकाय-पंचायत चुनाव के लिए जल्द जारी होगी भाजपा की लिस्ट : अरुण साव

रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट तय हो गई है। शनिवार को...

बैंक ऑफ बड़ौदा में 1267 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई…

नई दिल्ली। बैंक में नौकरी की ख्वाहिश करने वाले युवाओं के लिए काम की अपडेट है। बैंक ऑफ...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!