Today Gold Price : अप्रैल में शादियों का सीजन कुछ ही दिन है, लगातार सोने के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. लेकिन अचानक से आज सोने के दामों में रिकॅार्ड गिरावट दर्ज की गई. हालांकि यहां जिस सोने की हम बात कर रहे हैं वह 14 कैरेट का है. इसे शादी के जेवर बनाने में काफी यूज किया जाता है. इसके बनी ज्वैलरी लोगों को काफी सस्ती पड़ती है. हालांकि 24 कैरेट के सोने के दाम 650 रुपए प्रति तौला कम होकर भी 72,000 रुपए प्रति तौला है. 24 कैरेट के सोने के दाम भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में सोमवार को सोने के दाम प्रति तौला 72,350 रुपये रिकॅार्ड किये गये.
फिलहाल लोग ज्यादातर ज्वैलरी 14 और 18 कैरेट के सोने में बनवा रहे हैं. इस सोने की ज्वैलरी सस्ती पड़डी है. क्योंकि इसमें मिलावट होती है. एक्सपर्ट तो यहां तक बता रहे हैं शादियों में ज्यादातर ज्वैलरी इसी सोने की बनाई जाती हैं. 14 कैरेट में 58.5 फीसदी ही सोना होता है. हालांकि इस बार सोने के रेटों ने रिकॅार्ड तोड़ा है. इसी माह सोने के दामों में 4,000 से ज्यादा की बढोतरी देखने को मिली. पहली बार 650 रुपए प्रति तौला सोना कम हुआ है.
यहां जानें कैरेट का खेल –
24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी सोना
23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी सोना
22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी सोना
21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी सोना
18 कैरेट का सोना 75 फीसदी सोना
17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी सोना
14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी सोना
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी सोना होता है
हालांकि आपको बता दें कि 9 कैरेट में कोई भी ज्वैलरी नहीं बनवाता है. कुछ ही लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. ऐसे परिवार शादी के मौके पर 9 कैरेट की ज्वैलरी बनवा लेते हैं. बुलियन मार्केट से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर ज्वैलरी 18 और 22 कैरेट के सोने से बनाई जाती है.